Posts

हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

 _*लखनऊ हाइकोर्ट ने स्कूल मर्जर पर बड़ा फैसला किया है*_ _*योगी सरकार को स्कूल बंद करने पर स्टे लगा दिया है💥💯✅*_ _*जब तक कोर्ट का आदेश नही आ जाता है तब तक मर्जर प्रकिया स्थगित रहेगी।💥💯✅*_  _*माननीय उच्च न्यायालय*_ _*स्कूल मर्जर मामला👆🏻💥💯✅*_

नीरज चोपड़ा 🥇 गोल्ड 2025

 *🇮🇳 नीरज चोपड़ा ने चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में जीता स्वर्ण पदक 🥇* भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने चेक गणराज्य 🇨🇿 के ओस्ट्रावा शहर में आयोजित 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 🔹 जीतने वाला थ्रो: 85.29 मीटर (तीसरे प्रयास में) 🔹 दूसरे स्थान पर: डाउ स्मिट 🇿🇦 (दक्षिण अफ्रीका) – 84.12 मीटर 🔹 तीसरे स्थान पर: एंडरसन पीटर्स 🇬🇩 (ग्रेनेडा) – 83.63 मीटर नीरज पूरे टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 85 मीटर की दूरी पार की। यह उनका इस महीने में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में भी गोल्ड जीता था। खास बात यह रही कि नीरज का प्रदर्शन उनके आदर्श और कोच जान जेलेज़नी 🇨🇿 की मौजूदगी में हुआ, जो खुद तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता रह चुके हैं। 🗣️ नीरज ने जीत के बाद कहा: *"थ्रो मेरे स्तर से कम था, लेकिन यह एक स्थिर शुरुआत है और मैं आगे और बेहतर करना चाहता हूं"*

LT grade(TGT)

 📢 बहुत बड़ी खुशखबरी!! 🎯 LT ग्रेड(TGT )एवं GIC प्रवक्ता PGT भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट! ◾ शिक्षा निदेशालय ने LT ग्रेड और GIC प्रवक्ता के 8905 पदों को बढ़ाकर अब कुल 9017 पद कर दिए हैं। ◾ विषयवार आरक्षण का पूर्ण रूप से पालन करते हुए संशोधित अधियाचन आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेज दिया गया है। 📢 अब भर्ती विज्ञापन जारी होने ही वाला है! 📚 प्रतियोगिता की तैयारी में लग जाइए — यही सही समय है! 📝 यह अवसर न चूकें, सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है!

प्राथमिक विद्यालय मर्ज

 उत्तर प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती की राह देख रहे 9 लाख एस्पिरेन्ट्स के लिए बुरी खबर है । 30 हजार के करीब प्राथमिक  उच्च प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जा रहा  है ।💥💯✅ बच्चों को दूसरे गांव के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा ।💥💯✅ कक्षा 1,2 के बच्चे क्या 2 से 3 km पैदल चलकर स्कूल पहुँच पाएंगे ? क्या छुट्टी के बाद पैदल इतनी गर्मी में सही सलामत घर पहुँच पाएंगे । जहाँ गांव में स्कूल होते हुए भी टीचर को घर घर जाकर बच्चों को बुलाकर लाना पड़ता है क्या 2 से 3 km पर ये सम्भव हो पायेगा । ये सब नियम RTE ,New Edu Policy  के खिलाफ है । फिर भी सरकार ग्रामीणों से उनके गांव का स्कूल छीनना चाह रही है ।💥💯✅🙏

यूपी पुलिस न्यू अपडेट

 👉 UP Police Radio Head Operator Final Result संभवतः जल्दी ही देखने को मिलेगा। 👉UP Police SI Civil 4500+ पदों के लिए Notification जुलाई Ist Week तक कभी भी जारी किया जा सकता है। 👉UPSSSC Junior Assistant 3284 पदों के लिए Shortlisting जल्दी ही जारी होगी। 👉 UP Police SI/ASI, Computer Operator, PG2 Exam Date से संबंधित Information जल्दी ही साझा की जाएगी❤️

योग दिवस

 ❇️योग दिवस: 21 जून  • संस्करण -11वा   🔹पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस - 2015 • 2025 की थीम - एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग  🔸राष्ट्रीय स्तर पर समारोह  • आयोजन - विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)

यू पी पुलिस न्यू अपडेट

 UPP IMPORTANT UPDATES    UPSI / UPP विज्ञापनो में देरी अभी नियमावली की वजह से हो रही है  UPSI में 3 साल की छुट मिलेगी  जेलवार्डर में 3 साल की छुट मिलेगी  लेकिन अभीतक कांस्टेबल के पदों के लिए 100% मंजूरी नहीं मिली है  विज्ञापानो में देरी की वजह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षाओं में होने वाले बदलाव है  आगामी भर्तियों में विभिन्न बदलाव आपको देखने को मिल सकते है जिसमे सबसे बड़ा बदलाव परीक्षाओं का 2 चरणों में आयोजित कराना हो सकता है UPSI विज्ञापन 15 जुलाई तक ही देखने को मिलेगा आगामी भर्तियों में pre/mains लागू होने की 99% संभावनाए है