भारत की तट रेखा में विस्तार

 🔲 भारत की तट रेखा में विस्तार


▶ राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र ने उपग्रह और क्षेत्र सर्वेक्षण डाटा का उपयोग करके भारतीय तट रेखा में परिवर्तन का अध्ययन की रिपोर्ट जारी किया है।


▶ रिपोर्ट के अनुसार भारत की तट रेखा 47.6 प्रतिशत बढ़ गई है।


▶ यह वर्ष 1970 में 7516 किलोमीटर से बढ़कर वर्ष 2023–24 में 11098 किलोमीटर हो गई।


▶ इसमें खाड़ी ,मुहाने ,प्रवेश द्वार और अन्य भू आकृति विज्ञान संबंधी विशेषताओं को शामिल किया गया है।


▶ गुजरात की तट रेखा 1214 किलोमीटर से बढ़कर 2340 किलोमीटर हो गई।


▶ पश्चिम बंगाल ने 357 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है ,उसकी तट रेखा 157 किलोमीटर से बढ़कर 721 किलोमीटर हो गई।


▶ तमिलनाडु की तट रेखा 906 किलोमीटर से बढ़कर 1068 किलोमीटर हो गई।


▶ तमिलनाडु की लंबाई अब आंध्र प्रदेश से ज्यादा है।

Comments

Popular posts from this blog

यू पी पुलिस न्यू अपडेट

LT grade(TGT)

उ०प्र० सरकार ने उठाया गलत कदम