बिहार में नया बदलाव
🔲बिहार ई-वोटिंग करने वाला पहला राज्य होगा
◼️भारत में पहली बार स्मार्टफोन के जरिए मतदान करने की सुविधा मिलने जा रही है.
◼️बिहार इ-वोटिंग करने वाला पहला राज्य होगा.
🔲इन वोटरों को मिलेगी सुविधा
◼️बिहार में नगर पालिका उपचुनाव के दौरान इ-वोटिंग की शुरुआत की जाएगी.
◼️राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि अब गर्भवती महिलाएं, 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग, असाध्य रोगों से ग्रसित मरीज और प्रवासी बिहारी जो कामकाज के लिए बिहार से बाहर हैं वो इ-वोटिंग के जरिए मतदान कर सकते हैं.
🔲यहां पर होगा ई-वोटिंग से मतदान
◼️पूर्वी चंपारण जिले की नगर पंचायत मेहसी, नगर पंचायत पकड़ीदयाल, रोहतास जिले की नगर पंचायत कोचस, पटना जिला की नगर पंचायत खुशरुपुर, नगर पंचायत नौबतपुर एवं नगर पंचायत विक्रम में आम चुनाव है।
◼️जबकि बांका, बक्सर, गया, सारण एवं सिवान जिले के नगर निकायों में उपचुनाव हो रहा है।
◼️इन सभी चुनावों के मतदान में ई-वोटिंग कराने की अनुमति दी गई है।
#PrelimsBooster
Comments
Post a Comment